राकेश राठौर ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का अपने निवास स्थान पहुंचने पर किया पुष्पित अभिनंदन ।
पंजाब में 26 जनवरी से पहले धमाका हुआ है। जानकारी के मुताबिक फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद रेलवे लाइन पर एक जोरदार धमाके की खबर सामने आई है। इस धमाके में एक मालगाड़ी के इंजन को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया। घटना के बाद रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
मालगाड़ी का ड्राइवर जख्मी
जानकारी के अनुसार धमाका उस समय हुआ जब मालगाड़ी सरहिंद रेलवे लाइन से गुजर रही थी। विस्फोट की चपेट में आने से इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल लोको पायलट को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
धमाके के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने रेलवे ट्रैक और नजदीकी क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं। रेलवे प्रशासन ने भी एहतियातन स्थिति पर नजर बनाए रखी है।
RDX इस्तेमाल की आशंका
जांच एजेंसियों को शुरुआती जांच में इस धमाके में आरडीएक्स के इस्तेमाल की आशंका है। फोरेंसिक और बम निरोधक दस्तों को मौके पर बुलाया गया है और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच की जा रही है। रेलवे अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं और जांच पूरी होने के बाद ही ट्रेनों की आवाजाही को लेकर फैसला लिया जाएगा। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच जारी है।






Login first to enter comments.