News Riders Tv: आमिर ख़ान और उनके परिवार ने टाटा मुंबई मैराथन 2026 में हिस्सा लेकर एक दिल को छू लेने वाला पल रचा।
मुंबई की इस प्रतिष्ठित दौड़ में हज़ारों लोगों के साथ शामिल होकर उन्होंने फिटनेस, एकता और सामाजिक जागरूकता का संदेश फैलाया।
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर ख़ान अपनी पूर्व पत्नी किरण राव, बेटी इरा, बेटों जुनैद और आज़ाद, तथा दामाद नुपुर शिखरे के साथ पाणी और आगात्सु फ़ाउंडेशन के समर्थन में दौड़े।
इस दौरान उन्होंने सामुदायिक भावना का जश्न मनाया और प्रदूषण जैसे पर्यावरणीय मुद्दों पर भी बातचीत की शुरुआत की।






Login first to enter comments.