संसद के बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया को संबोधित करने पहुंचे।
जालंधर में वीरवार रात से ही गरज के साथ बारिश हो रही है। वहीं शुक्रवार सुबह जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, संगरूर, मालेरकोटला और पटियाला सहित कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 78 प्रतिशत तक बारिश की संभावना जताई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
वेस्टर्न डिस्टर्बैंस के कारण यैलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया है कि एक्टिव के प्रभाव के चलते जालंधर, अमृतसर और लुधियाना में अगले दो दिनों तक बारिश, गरज-चमक और ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक आज पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर (मोहाली) के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ ओले गिर सकते हैं। वहीं फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला, मानसा, संगरूर और मालेरकोटला में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका है। पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है।
क्यों बदला मौसम का मिजाज
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तर भारत में इस समय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके साथ ही उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर बना मौसम चक्र भी इससे जुड़ गया है, जिससे बारिश और आंधी का असर बढ़ गया है। 26 जनवरी 2026 से उत्तर-पश्चिम भारत में एक और नया वेस्टर्न डिस्टर्बैंस एक्टिव होने की संभावना है, जिससे मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है।
तापमान में पहले बढ़ोतरी, फिर गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसके बाद 27 और 28 जनवरी को भी कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं, जबकि 24 और 26 जनवरी को छिटपुट बारिश हो सकती है। अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है। इसके बाद अगले 48 घंटों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है, हालांकि बाद में फिर से तापमान बढ़ने के आसार हैं।






Login first to enter comments.