News Riders Tv: रामगंज मंडी, कोटा (राजस्थान) में आयोजित कलश यात्रा के दौरान मातृशक्ति का अद्भुत सनातन शंखनाद देखने को मिला। सिर पर कलश धारण कर महिलाओं ने भक्ति भाव से नगर भ्रमण किया। जयघोषों से वातावरण गूंज उठा और पूरा क्षेत्र श्रद्धा, शक्ति व संस्कारों से ओतप्रोत हो गया।






Login first to enter comments.