News Riders Tv: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज के साथ ही देशभर के स्क्रीन पर कब्जा जमाने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, डिस्ट्रीब्यूटर्स ने देशभर के थिएटरों को अपनी ओर से आदेश सरीखी चेतावनी दे दी है। इसमें कहा गया है कि थिएटर्स में कम से कम 2 हफ्तों तक 'बॉर्डर 2' को दिखाना जरूरी है। यही नहीं, सिंगल स्क्रीन को सारे शोज और मल्टीप्लेक्स को सीधे शब्दों में हर दिन कम से कम 10-11 शोज दिखाने होंगे।
अब सिनेमाघरों के लिए समस्या ये है कि डेढ़ महीने पुरानी होकर भी 'धुरंधर' की कमाई जारी है। ऐसे में 'बॉर्डर 2' के डिस्ट्रीब्यूटर्स की नाफरमानी भी उनके लिए घाटे का सौदा है।






Login first to enter comments.