Thursday, 29 Jan 2026

गरजेंगे बादल और गिरेगी बिजली, पंजाब के इन शहरों के लिए अगले 48 घंटे हैं बेहद खतरनाक

पंजाब में पिछले कुछ दिनों से खिली धूप के बाद अब मौसम एक बार फिर करवट लेने के लिए तैयार है। राज्य में बदलते मौसम को देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पंजाब राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने आगामी 48 घंटों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है, जिसके संबंध में नागरिकों के मोबाइल फोन पर अलर्ट मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। इस चेतावनी के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम प्रतिकूल रहने की संभावना है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना
SDMA की जारी रिपोर्ट के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की प्रबल संभावना है। इसके साथ ही कई स्थानों पर ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग और एसडीएमए की यह संयुक्त चेतावनी किसानों और आम जनता को संभावित नुकसान से बचाने के लिए जारी की गई है, क्योंकि तेज हवाओं और ओलों से फसलों को भी क्षति पहुँचने का डर बना हुआ है।

इन जिलों में दिखेगा मौसम का सबसे ज्यादा असर
SDMA ने पंजाब के जिन जिलों के लिए विशेष सावधानी बरतने को कहा है, उनमें अमृतसर, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, मोगा, पठानकोट, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर और तरनतारन शामिल हैं। इन सभी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मौसम की गंभीर स्थिति देखने को मिल सकती है। इन क्षेत्रों के प्रशासन को भी मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से समय रहते निपटा जा सके।

लोगों से सावधानी बरतने की अपील
खराब मौसम की इस चेतावनी के बीच प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान बेहद सावधानी बरतें। लोगों को सलाह दी गई है कि वे आंधी-तूफान या बिजली चमकने के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचें और सुरक्षित इमारतों के अंदर ही रहें। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या मदद की आवश्यकता होने पर तुरंत डायल 112 पर संपर्क करने का सुझाव दिया गया है। बिजली के खंभों और पेड़ों के नीचे शरण न लेने की भी सख्त हिदायत दी गई है।


15

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132716