Thursday, 29 Jan 2026

50 लाख की BMW धू-धू कर जली, बोनट से उठते धुएं ने बचाई दो जानें; देखें Video

लुधियाना में MBD मॉल के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब करीब 50 लाख रुपये की BMW कार में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान कार सड़क पर चल रही थी, लेकिन समय रहते चालक ने सतर्कता दिखाते हुए गाड़ी को किनारे खड़ा कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। कुछ ही पलों में कार आग का गोला बन गई और आसपास मौजूद लोग घटना का वीडियो बनाने लगे।

बोनट से उठता धुआं देख चालक ने तुरंत रोकी कार
जानकारी के अनुसार, कार चालक आकर्षित ने जैसे ही बोनट से धुआं निकलता देखा, तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसी दौरान कार में अचानक तेज आग भड़क उठी। कार में चालक के साथ उसकी एक महिला मित्र भी सवार थी। दोनों ने समय रहते गाड़ी से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।

रात साढ़े 11 बजे की घटना, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें तेजी से फैलती चली गईं। इसके बाद लोकल अड्डा स्थित फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर टेंडर मौके पर पहुंचा और कुछ मिनटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक BMW कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

आग लगने के कारणों की जांच जारी
फिलहाल कार में आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या इंजन से जुड़ी तकनीकी खराबी को आग की वजह माना जा रहा है। पुलिस और फायर विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।


21

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132720