राकेश राठौर ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का अपने निवास स्थान पहुंचने पर किया पुष्पित अभिनंदन ।
News Riders Tv: मंगलवार, 20 जनवरी को उनके नाम की औपचारिक घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उनके प्रस्तावक बनेंगे। कार्यक्रम में भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे।
यदि नितिन नबीन राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाते हैं, तो वे इस पद पर आसीन होने वाले भाजपा के सबसे युवा अध्यक्ष होंगे। गौरतलब है कि उन्हें पिछले महीने 15 दिसंबर 2025 को पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल जनवरी 2029 तक रहेगा। चूंकि 2029 में लोकसभा चुनाव भी होने हैं, भविष्य में उनके कार्यकाल के विस्तार की संभावना भी बनी रहेगी।






Login first to enter comments.