Thursday, 29 Jan 2026

मोहाली में पुलिस एनकाउंटर, कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया हत्याकांड का आरोपी करण डिफाल्टर ढेर

पंजाब के मोहाली में पुलिस और बदमाश के बीच हुए एनकाउंटर में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या में शामिल एक आरोपी मारा गया है। मुठभेड़ में ढेर हुए आरोपी की पहचान करण डिफाल्टर के रूप में हुई है। मोहाली पुलिस के अनुसार, यह एनकाउंटर शनिवार सुबह एयरपोर्ट रोड पर हुआ।

सीने में दर्द की शिकायत के बहाने हुआ फरार
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार देर रात आरोपी करण डिफाल्टर ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस टीम उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर हथकड़ी छुड़वाई और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

जवाबी कार्रवाई में लगी गोलियां, अस्पताल में मौत
आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस की कई टीमें पूरी रात उसकी तलाश में जुटी रहीं। शनिवार सुबह पुलिस को आरोपी का सुराग मिला। जब पुलिस टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपी ने हथियार निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में करण डिफाल्टर को कई गोलियां लगीं। घायल हालत में उसे पहले एक निजी अस्पताल और फिर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आत्मरक्षा में यह कार्रवाई की गई।

SSP ने लिया मौके का जायजा
एनकाउंटर की सूचना मिलते ही मोहाली के SSP हरमनदीप सिंह हंस मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कि आरोपी के पास हथियार कहां से आया, एसएसपी ने कहा कि इस पहलू की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

पहले भी कई संगीन वारदातों में था शामिल
पुलिस के अनुसार, करण डिफाल्टर एक कुख्यात अपराधी था। उस पर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की गोली मारकर हत्या करने का भी आरोप है और वह इस मामले में वांटेड चल रहा था। इसके अलावा, दो दिन पहले ही उसे राणा बलाचौरिया हत्याकांड में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया था।


19

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132715