Thursday, 29 Jan 2026

Fact Check : पंजाब में 21 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां, शिक्षामंत्री का पोस्ट वायरल

पंजाब में इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है, जिसके चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पिछले कुछ घंटों से शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के नाम से एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि राज्य सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां 21 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला किया है। इस खबर के फैलते ही अभिभावकों और विद्यार्थियों के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हो गई।

जांच में पोस्ट फर्जी निकली



जब इस वायरल पोस्ट की गहराई से पड़ताल की गई तो सच्चाई कुछ और ही निकली। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि शिक्षा मंत्री के नाम से प्रसारित हो रहा यह आदेश पूरी तरह से जाली और फर्जी है। इस पोस्ट को 'jatt_editz_13' नामक एक सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा एडिट करके बनाया गया था ताकि लोगों को गुमराह किया जा सके।

प्रशासन ने अफवाहों से बचने की अपील की
शिक्षा विभाग या मंत्री की ओर से ऐसा कोई भी आधिकारिक पत्र या सूचना जारी नहीं की गई है। प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए लोगों से पुरजोर अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी किसी भी अपुष्ट खबर या अफवाह पर भरोसा न करें और केवल आधिकारिक स्रोतों से मिली जानकारी को ही सही मानें।

स्कूल खुले, पर क्लास में उपस्थिति कम
बात करें तो पंजाब में शीतकालीन छुट्टियां समाप्त होने के बाद स्कूल 14 जनवरी से खुल चुके हैं। हालांकि यह सच है कि भीषण ठंड और सुबह के समय छाए रहने वाले घने कोहरे के कारण स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम देखी जा रही है। कई अभिभावक खराब मौसम और बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता के चलते उन्हें स्कूल भेजने से परहेज कर रहे हैं।

20 जनवरी तक ठंड से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने भी अपनी चेतावनी में कहा है कि राज्य में 20 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने अभी तक आधिकारिक तौर पर छुट्टियां बढ़ाने का कोई नया आदेश नहीं दिया है।


25

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132720