Thursday, 29 Jan 2026

BREAKING : बम धमकी के बाद लुधियाना कोर्ट में सर्च ऑपरेशन, वकीलों को न आने की सलाह

लुधियाना कोर्ट को सुबह-सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। कोर्ट के आधिकारिक ईमेल पर यह धमकी भरा संदेश मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। धमकी भरा ईमेल सामने आने के बाद बार एसोसिएशन के प्रधान ने सभी वकीलों को संदेश भेजकर चैंबर में न पहुंचने की अपील की। एहतियात के तौर पर वकीलों और आम लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई।

पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
ईमेल मिलते ही पुलिस भी अलर्ट हो गई और कोर्ट परिसर में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया। पुलिस टीम हर संदिग्ध व्यक्ति की जांच कर रही है और पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में लिया गया है। फिलहाल पुलिस की ओर से मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी रहने की पुष्टि की गई है।

पहले भी मिल चुकी है धमकी
गौरतलब है कि इससे पहले भी पंजाब के सभी जिलों की कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। उस समय लुधियाना कोर्ट में पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल भी की गई थी। अब एक बार फिर लुधियाना कोर्ट को सीधे धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच कर रही हैं। जिस ईमेल आईडी से धमकी भेजी गई है, उसे ट्रेस करने का काम शुरू कर दिया गया है। आईटी विभाग के अधिकारी लगातार तकनीकी जांच में जुटे हुए हैं ताकि धमकी देने वाले तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।

2021 के बम ब्लास्ट को देखते हुए बढ़ी सतर्कता
लुधियाना कोर्ट में 23 दिसंबर 2021 को हुए बम धमाके को ध्यान में रखते हुए इस बार की धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है। उस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। अधिकारियों का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही स्थिति को लेकर कोई ठोस जानकारी साझा की जाएगी।


16

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132720