राकेश राठौर ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का अपने निवास स्थान पहुंचने पर किया पुष्पित अभिनंदन ।
पंजाब में छाई घने कोहरे की चादर अब जानलेवा साबित होने लगी है। नेशनल हाईवे पर स्थित गांव चचराड़ी के पास एक सड़क हादसा सामने आया है, जहां मुर्गियों से लदी एक पिकअप गाड़ी और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भयानक टक्कर में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिसकी पहचान लुधियाना निवासी परवेश के रूप में हुई है।
हादसे की कितना दर्दनाक था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया और उसमें सवार लोग लोहे के मलबे के बीच बुरी तरह फंस गए। इस घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तकनीकी खराबी और कोहरे ने बिगाड़ा संतुलन
पिकअप चालक हरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वे पठानकोट से मुर्गियां लादकर लुधियाना की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी गांव चचराड़ी के पास पहुंची, अचानक गाड़ी का बेयरिंग जाम हो गया। घने कोहरे के बीच हुई इस अचानक तकनीकी खराबी के कारण चालक को वाहन संभालने का कोई मौका नहीं मिला और अनियंत्रित पिकअप सीधे आगे चल रहे ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी।
रोड सेफ्टी फोर्स ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही रोड सेफ्टी फोर्स (SSF) के इंचार्ज सतनाम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त पिकअप के मलबे में फंसे घायलों को बाहर निकाला और तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल पहुंचाया। दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं मृतक परवेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए फिल्लौर के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही थाना गोराया की पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे के बीच से हटाकर किनारे किया ताकि यातायात बाधित न हो। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की कानूनी जाँच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर हादसा तकनीकी खराबी और खराब दृश्यता के कारण प्रतीत हो रहा है, लेकिन मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।






Login first to enter comments.