गुरदासपुर में कड़ाके की ठंड के चलते एक माह के बच्चे की मौत हो गई। ठंड की वजह से मासूम को निमोनिया हो गया था, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। मृतक बच्चे की पहचान प्रभनूर सिंह के रूप में हुई है। बच्चे के पिता कुलबीर सिंह ने बताया कि रात के समय बच्चे ने दूध पिया था। ठंड से बचाने के लिए कमरे में हीटर भी चलाया गया था। इसके बाद बच्चे को सुला दिया गया।
सोते समय थमी हलचल, अस्पताल में मृत घोषित
परिजनों के अनुसार, सोने के कुछ समय बाद ही बच्चे के शरीर में कोई हलचल नहीं रही। घबराए परिजन उसे तुरंत कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) कलानौर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। CHC कलानौर के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. विशाल जग्गी ने पुष्टि की कि बच्चे की मौत ठंड के कारण बीमार पड़ने और निमोनिया के चलते हुई है।
डॉक्टरों की अपील, बच्चों को ठंड से ऐसे बचाएं
डॉ. विशाल जग्गी ने बताया कि छोटे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें गर्म कपड़ों में लपेटकर मां की गोद में रखना चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि सोते समय बच्चों को दूध न पिलाएं और जरूरत पड़ने पर मां का दूध ही दें। इसके साथ ही बच्चों के कमरे को पर्याप्त रूप से गर्म रखना बेहद जरूरी है।






Login first to enter comments.