Thursday, 29 Jan 2026

फिरोजपुर सामूहिक हत्याकांड: बजती रही फोन की घंटी पर नहीं खुला दरवाजा, अंदर का मंजर देख कांप उठी रूह

फिरोजपुर के हरमन नगर में एक बेहद दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक फाइनेंसर और सैलून मालिक अमनदीप सिंह ने अपनी पत्नी और दो छोटी बेटियों की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। इस खौफनाक वारदात के बाद पूरे इलाके में मातम और दहशत का माहौल है।

मृतकों की पहचान अमनदीप सिंह, उनकी पत्नी जसवीर और दो बेटियों के रूप में हुई है, जिनमें से एक की उम्र 10 वर्ष और दूसरी (मनवीर) की उम्र मात्र 6 वर्ष थी। पुलिस ने घटनास्थल से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद कर ली है और चारों शव बेडरूम से बरामद किए गए हैं।

बंद दरवाजे और बजती घंटी ने पैदा किया शक
इस सामूहिक हत्याकांड और सुसाइड का खुलासा तब हुआ जब सुबह घर में काम करने वाली सफाई कर्मचारी वहां पहुँची। बार-बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब अंदर से कोई हलचल नहीं हुई, तो उसने ऊपर रहने वाले किराएदार को इसकी सूचना दी।

किराएदार ने जब अमनदीप के फोन पर कॉल किया तो नीचे कमरे में फोन बजता रहा लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। शुरुआत में पड़ोसियों को लगा कि शायद घर में गैस चढ़ने की वजह से परिवार बेहोश हो गया है, लेकिन जब दरवाजा तोड़कर वे अंदर दाखिल हुए तो सामने का मंजर देख सबके पैरों तले जमीन खिसक गई।

हंसते-खेलते परिवार के अचानक अंत से पड़ोसी हैरान
पड़ोसियों के अनुसार अमनदीप का परिवार बहुत ही मिलनसार और खुशमिजाज था। हैरानी की बात यह है कि वारदात से ठीक एक रात पहले ही पूरे परिवार को बाहर साथ में घूमते हुए देखा गया था, जिससे किसी को भी इस अनहोनी का अंदेशा नहीं था। सुबह करीब 11 बजे जब इस खूनी खेल का पता चला तो किसी को यकीन नहीं हुआ कि अमनदीप ऐसा घातक कदम उठा सकता है। आसपास के लोगों का कहना है कि उनके बीच कभी कोई बड़ा विवाद सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आया था।

पुलिस जांच और एसएसपी का बयान
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। एसएसपी भूपिंदर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटा लिए हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या अमनदीप ने किसी मानसिक तनाव या आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठाया या फिर इस घटना के पीछे कोई और बाहरी कारण है। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स के जरिए मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।


30

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132720