पूरा पंजाब इस समय भीषण शीत लहर की गिरफ्त में है। हालांकि आज सुबह धूप निकलने से लोगों को कुछ हद तक राहत जरूर मिली है। धूप खिलने के कारण मौसम साफ नजर आया और लोगों ने ठंड के बीच धूप का आनंद लिया, लेकिन यह राहत ज्यादा देर टिकने वाली नहीं मानी जा रही।
आने वाले 4 दिन तक जारी रहेगा ठंड का असर
मौसम विभाग के अनुसार आज धूप निकलने से तापमान में हल्का सुधार देखने को मिला है, लेकिन आने वाले दिनों में हालात फिर से बिगड़ सकते हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि कल से दोबारा घना कोहरा छाने की संभावना है। इसके साथ ही राज्य में कोल्ड वेव और कड़ाके की ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 9 जनवरी तक ठंड के यही हालात बने रहेंगे, इसके बाद ही मौसम में कुछ सुधार की उम्मीद है।
18 जिलों में बहुत घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया है कि गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, मोगा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर (मोहाली) और मलेरकोटला में बहुत घना कोहरा पड़ने की आशंका है। इन जिलों में दृश्यता बेहद कम रह सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की संभावना है।
कई जिलों में शीत लहर का खतरा
वहीं पठानकोट, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर और बठिंडा में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छा सकता है। इसके अलावा अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा में शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।






Login first to enter comments.