राकेश राठौर ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का अपने निवास स्थान पहुंचने पर किया पुष्पित अभिनंदन ।
*आशा रानी समराय को आम आदमी पार्टी ने हल्का बेस्ट का कोऑर्डिनेटर महिला लगाने पर प्रधान अमृतपाल सिंह ने दी बधाई और सम्मानित भी किया*,,
जालंधर आज तिथि 04 जनवरी (सोनू) : आम आदमी पार्टी के सीनियर नेत्री आशा रानी समराय को विधानसभा हलका वेस्ट का कोऑर्डिनेटर (हल्का इंचार्ज महिला विंग), नियुक्त करने पर पर आज आम आदमी पार्टी के शहरी प्रधान एवं जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमेन और विजय भाटिया,संगठन इंचार्ज नॉर्थ,हरमिंदर कौर सीनियर नेत्री आम आदमी पार्टी,पार्षद दीपक शारदा, नार्थ हल्के के दिनेश ढल के भाई श्री पंकज ढल सीनियर आम आदमी पार्टी नेता, पार्षद राज कुमार राजू, पार्षद पति एवं पूर्व पार्षद दविंदर सिंह रौनी, डॉ,हरचंरन सिंह सीनियर नेता आम आदमी पार्टी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुच्चा सिंह, दीपक कुमार वार्ड इंचार्ज, की ओर से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया और मुंह मीठा करवाया गया इस मौके पर आशा रानी समराय के पति जगदीश समराय पूर्व डायरेक्टर: पंजाब स्टेट सीड्स कारपोरेशन (पंजाब सरकार) और पूर्व पार्षद भी इस मौके पर विशेष तौर पर उपस्थित थे,
आशा रानी समराय ने पूरी ‘आप’ टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया:
उन्होंने विश्वास दिलाया कि नई जिम्मेदारी के साथ और हलका वेस्ट में पंजाब सरकार की ओर से चलाई जा रही लोग भलाई स्कीमें और पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुँचाने और लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे। पार्टी प्रति पूरी वफादारी और ईमानदारी के साथ में अपना कार्य मजबूती से करेंगे और मैं सभी पदाधिकारीयों का बहुत-बहुत आभारी हूं,,,






Login first to enter comments.