Thursday, 29 Jan 2026

पंजाब में 10 लाख तक मुफ्त इलाज की योजना 15 जनवरी को होगी लॉन्च

पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बड़ी राहत देने जा रही है। 15 जनवरी को पंजाब में 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की नई स्वास्थ्य बीमा योजना लॉन्च की जाएगी। इस योजना का औपचारिक शुभारंभ मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल करेंगे। यह जानकारी चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने दी।

3 करोड़ लोगों को मिलेगा सेहत बीमा का लाभ
सेहत मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत पंजाब के करीब 3 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा। इसके लिए पूरे राज्य में 9 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से कार्ड बनाए जाएंगे। गांवों और शहरी मोहल्लों में विशेष कैंप भी लगाए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योजना से जुड़ सकें। एक बार एनरोलमेंट होने के बाद व्यक्ति इलाज के लिए पात्र हो जाएगा, जबकि कार्ड बनने में 10 से 15 दिन का समय लगेगा। सरकार का लक्ष्य है कि करीब 4 महीने में पूरे पंजाब को योजना के दायरे में लाया जाए।

कम औपचारिकताएं, आधार और वोटर कार्ड जरूरी
मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि इस योजना में ज्यादा औपचारिकताएं नहीं रखी गई हैं। जिन लोगों के पास पंजाब का आधार कार्ड और वोटर कार्ड होगा, वे इस योजना का लाभ ले सकेंगे। अनुमान है कि इससे करीब 65 लाख परिवारों को सीधा फायदा पहुंचेगा। योजना में सभी इमरजेंसी केयर और क्रॉनिक केयर से जुड़े करीब 2200 मेडिकल प्रोसीजर शामिल किए गए हैं। हालांकि, कॉस्मेटिक सर्जरी को इसमें शामिल नहीं किया गया है। जिन कुछ प्रोसीजर के दुरुपयोग की आशंका है, उन्हें रिजर्व पैकेज में रखा गया है।

शहरों और गांवों में 9 हजार से ज्यादा कैंप लगाए जाएंगे
सेहत मंत्री ने बताया कि योजना के तहत शहरी इलाकों और गांवों में 9 हजार से अधिक कैंप कॉमन सर्विस सेंटरों के जरिए लगाए जाएंगे। कार्ड बनने में 10 से 15 दिन का समय लगेगा, लेकिन सरकार की कोशिश है कि तीन से चार महीने के भीतर सभी पात्र लोगों के कार्ड तैयार कर दिए जाएं। एनरोलमेंट के बाद लाभार्थी तुरंत इलाज के लिए पात्र हो जाएगा।

पेंशनर, सरकारी कर्मचारी और आम लोग सभी शामिल
इस योजना में पेंशनर, सरकारी कर्मचारी और आम नागरिक सभी को शामिल किया गया है। शर्त सिर्फ इतनी है कि व्यक्ति पंजाब का निवासी हो और उसके दस्तावेज पंजाब के हों। मंत्री ने कहा कि पंजाब की स्वास्थ्य योजनाओं में न केवल अन्य राज्यों बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रुचि दिखाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आम आदमी क्लिनिक से अब तक 4.59 करोड़ लोग इलाज और दवाइयों का लाभ ले चुके हैं। अस्थमा, शुगर और अन्य क्रॉनिक बीमारियों से पीड़ित लोग भी नियमित रूप से क्लिनिक से जांच और दवाइयां ले रहे हैं।

हाइब्रिड मॉडल पर आधारित होगी योजना
सेहत मंत्री ने बताया कि यह योजना हाइब्रिड मॉडल पर आधारित है। इलाज पर पहले एक लाख रुपए तक का खर्च बीमा कंपनी वहन करेगी। इसके बाद अगर इलाज का खर्च बढ़ता है तो ट्रस्ट मोड पर राज्य की हेल्थ एजेंसी अपने आप भुगतान करेगी। मंत्री ने कहा कि आने वाले पांच से दस सालों में मोहल्ला क्लिनिक और इस योजना का बड़ा असर देखने को मिलेगा, जिससे किडनी, लीवर फेल्योर और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के मामलों में कमी आएगी।

इलाज के खर्च की चिंता से मिलेगी राहत
मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि गंभीर बीमारियों के चलते कई परिवार कर्ज में डूब जाते हैं, खासकर जब घर का कमाने वाला व्यक्ति बीमार पड़ जाता है। पंजाब सरकार की इस योजना से ऐसे परिवारों को इलाज के खर्च की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिलेगी।


25

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132708