पंजाब के कई हिस्सों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में मंगलवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। अमृतसर, जालंधर और लुधियाना जैसे बड़े शहरों में धुंध की वजह से जनजीवन काफी प्रभावित नजर आया। विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण अमृतसर के जीटी रोड पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया और चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। चंडीगढ़ में भी हालात कुछ अलग नहीं थे, जहाँ सुबह के वक्त सड़कों पर विजिबिलिटी न के बराबर रही।
हवाई सेवाओं पर पड़ा गहरा असर
खराब मौसम और धुंध का सबसे ज्यादा असर चंडीगढ़ स्थित शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिला। सुबह के समय दिल्ली और पुणे से आने वाली उड़ानें अपने निर्धारित समय से काफी पिछड़ गईं। इसके अलावा चंडीगढ़ से मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अबू धाबी जाने वाली फ्लाइट्स भी इस धुंध की चपेट में आईं। अमृतसर हवाई अड्डे पर भी दो उड़ानें देरी से पहुंचीं, जिसके कारण कड़ाके की ठंड में यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।
अगले 96 घंटे और बढ़ेगी ठिठुरन
नए साल के स्वागत के बीच उत्तर भारत के लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो अगले 96 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की प्रबल संभावना है। पहाड़ों में होने वाली इस हलचल का सीधा असर मैदानी इलाकों में 'कोल्ड वेव' के रूप में दिखेगा। अनुमान है कि हिमाचल में रात का पारा 7 डिग्री तक गिर सकता है, जबकि पंजाब और चंडीगढ़ में भी न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
पर्यटकों के लिए रोहतांग की राह हुई आसान
इस कड़ाके की ठंड के बीच कुल्लू घूमने आए पर्यटकों के लिए एक राहत भरी खबर भी आई है। जिला प्रशासन ने रोहतांग पास जाने के लिए पहले से लागू 4x4 वाहनों की अनिवार्य शर्त को फिलहाल हटा दिया है। अब पर्यटक अपने निजी वाहनों में 2 जनवरी तक रोहतांग की वादियों का लुत्फ उठा सकेंगे। कुल्लू की डीसी तोरूल एस रवीश ने स्पष्ट किया है कि यह छूट केवल मौसम अनुकूल रहने तक ही प्रभावी रहेगी, ताकि सैलानियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।






Login first to enter comments.