भारतीय सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों ने आज सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। 24 दिसंबर को सोने और चांदी के दाम लगातार तीसरे दिन अपने ऑलटाइम हाई पर बने हुए हैं, जिससे निवेशकों और खरीदारों के बीच हलचल बढ़ गई है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, सोने की कीमतों में आज 352 रुपए की बढ़त दर्ज की गई है। इस उछाल के बाद अब 10 ग्राम सोने का भाव 1,36,635 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि बीते मंगलवार को यह 1,36,283 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
10 दिनों में 30,000 से ज्यादा महंगी हुई चांदी
चांदी की कीमतों ने आज बाजार को चौंकाते हुए एक लंबी छलांग लगाई है। बुधवार को एक किलो चांदी की कीमत में 7,934 रुपए की भारी वृद्धि हुई, जिसके बाद यह 2,18,954 रुपए प्रति किलो के अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को चांदी का भाव 2,11,020 रुपए प्रति किलो था।
पिछले 10 दिनों के रुझान पर नजर डालें तो चांदी की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई है। 11 दिसंबर को चांदी 1,88,281 रुपए पर बिक रही थी, जिसका अर्थ है कि मात्र 10 दिनों के भीतर इसकी कीमतों में 30,673 रुपए का बड़ा इजाफा हुआ है।
जानिए क्यों अलग होते हैं अलग-अलग शहरों में रेट्स
अक्सर ग्राहकों के मन में यह सवाल होता है कि बाजार में मिलने वाले सोने के रेट IBJA द्वारा जारी रेट्स से अलग क्यों होते हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए दामों में 3 प्रतिशत जीएसटी (GST), मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का अपना मुनाफा (मार्जिन) शामिल नहीं होता है।
जब आप किसी शोरूम से आभूषण खरीदते हैं, तो इन सभी टैक्स और शुल्कों के जुड़ने के कारण आपके शहर के रेट IBJA रेट से अधिक होते हैं। हालांकि, IBJA के इन्हीं रेट्स का इस्तेमाल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सोवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमतें तय करने और विभिन्न बैंकों द्वारा गोल्ड लोन की दरें निर्धारित करने के लिए मानक के तौर पर किया जाता है।






Login first to enter comments.