पंजाब में कड़ाके की ठंड के साथ छाया घना कोहरा अब जानलेवा साबित होने लगा है। जालंधर के व्यस्त पीएपी (PAP) चौक पर सोमवार सुबह घने कोहरे के बीच एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बसें और एक ट्रक आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में पंजाब रोडवेज की बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। राहत की बात यह रही कि हादसे के समय बसों में कोई यात्री सवार नहीं था, जिससे एक बड़ा जानी नुकसान होने से टल गया।
सुबह 7 बजे फ्लाईओवर पर हुआ हादसा
यह दुर्घटना सुबह लगभग 7 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीएपी चौक के पास स्थित फ्लाईओवर पर चढ़ते समय वाहनों को कम दृश्यता के कारण भारी परेशानी हो रही थी। इसी दौरान पंजाब रोडवेज और निजी ट्रांसपोर्ट की बसें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और सुबह-सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा।
ट्रक की रफ्तार का अंदाजा न लग पाना बनी वजह
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन ऑयल डिपो से लोड लेकर एक ट्रक फ्लाईओवर पर चढ़ रहा था। तभी पीछे से आ रही पंजाब रोडवेज डिपो-1 की पनबस कोहरे के कारण ट्रक की गति का सही अंदाजा नहीं लगा पाई और सीधे उससे जा टकराई। अभी यह हादसा हुआ ही था कि पीछे से आ रही नरवाल ट्रांसपोर्ट की एक अन्य बस भी अनियंत्रित होकर पनबस से भिड़ गई। कोहरे के कारण ड्राइवरों को सड़क पर कुछ ही दूरी का दिखाई दे रहा था, जो इस ट्रिपल टक्कर का मुख्य कारण बना।
दो अधिकारी घायल और यातायात प्रभावित
इस हादसे में पंजाब रोडवेज के दो अधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। उन्हें तत्काल एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। गनीमत रही कि बसें खाली थीं, अन्यथा घायलों की संख्या बहुत अधिक हो सकती थी। दुर्घटना के बाद काफी देर तक दोनों बसें बीच सड़क पर ही खड़ी रहीं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर रास्ता साफ करवाया और ट्रैफिक को सुचारू रूप से शुरू किया।






Login first to enter comments.