दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक पायलट ने एक यात्री के साथ इस कदर मारपीट की कि यात्री का चेहरा खून से लथपथ हो गया। पीड़ित यात्री ने सोशल मीडिया पर अपनी चोटिल तस्वीरें साझा की हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं। इस पूरी घटना के दौरान यात्री का परिवार भी मौके पर मौजूद था, जो अपने मुखिया के साथ हुई इस बर्बरता को देख गहरे सदमे में है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट को किया सस्पेंड
मामले की गंभीरता को देखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आरोपी पायलट कैप्टन वीरेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एयरलाइन ने अपने आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया है कि घटना के वक्त पायलट ड्यूटी पर तैनात नहीं था और पीड़ित यात्री भी किसी दूसरी फ्लाइट से यात्रा कर रहा था। फिलहाल एयरलाइन ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर भविष्य में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
दबाव और मजबूरी की आपबीती
पीड़ित यात्री अंकित दीवान ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी आपबीती साझा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। अंकित का कहना है कि हवाई अड्डे पर उन पर मामला रफा-दफा करने के लिए भारी दबाव बनाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे जबरन एक समझौता पत्र लिखवाया गया और धमकी दी गई कि यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें उनकी निर्धारित फ्लाइट में बैठने नहीं दिया जाएगा। अपनी यात्रा और परिवार की मजबूरी के कारण उन्हें उस समय झुकना पड़ा।
मासूम बेटी पर पड़ा गहरा मानसिक प्रभाव
अंकित दीवान ने अपनी पोस्ट में इस बात पर गहरा दुख व्यक्त किया है कि यह पूरी हिंसक घटना उनकी सात साल की छोटी बेटी के सामने हुई। उन्होंने लिखा कि उनकी बेटी ने अपने पिता का खून से सना चेहरा देखा, जिसके बाद से वह डरी और सहमी हुई है। अंकित ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन और एयरलाइन इस मामले में न्याय सुनिश्चित करेंगे ताकि भविष्य में किसी अन्य यात्री को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।






Login first to enter comments.