Thursday, 29 Jan 2026

धुंध का कहर : पंजाब में 2 स्कूल बसें टकराईं, फ्लाइटें रद्द, देखें Video

मोहाली के कुराली इलाके में चंडीगढ़ हाईवे पर सुबह घनी धुंध के कारण दो स्कूली बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। एक बस कुराली से आ रही थी, जबकि दूसरी बस गलत दिशा से कुराली की ओर जा रही थी। कम विजिबिलिटी के चलते दोनों बसें आपस में भिड़ गईं। हादसे में दोनों बसों के ड्राइवरों सहित कुल पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

ड्राइवर और बच्चों को आई चोटें
हादसे में एक बस चालक की टांग में फ्रैक्चर आया है, जबकि दूसरे ड्राइवर के सिर पर छह टांके लगे हैं। इसके अलावा तीन स्कूली बच्चे भी घायल हुए हैं। इनमें से दो बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि एक बच्चे को डॉक्टरों ने निगरानी में रखा है।

 जीरो विजिबिलिटी के कारण हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह यमुना अपार्टमेंट के नजदीक हुआ। उस समय इलाके में घनी धुंध छाई हुई थी, जिससे बस चालकों को सामने का रास्ता साफ दिखाई नहीं दे रहा था। टक्कर सेंट इजरा स्कूल और डीपीएस की बसों के बीच हुई। घटना के बाद दोनों स्कूलों का स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंच गया। राहत की बात यह रही कि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।

पंजाब-चंडीगढ़ में धुंध का असर
पंजाब और चंडीगढ़ में इन दिनों सड़कों और आसमान में धुंध छाई हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कई दिनों तक यही स्थिति बनी रह सकती है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो रही है, हालांकि दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने पर धुंध धीरे-धीरे छंट जाती है।

उड़ानों पर भी पड़ा मौसम का प्रभाव
घनी धुंध का असर हवाई यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। आज तीन उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जबकि दो फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। ठंडी रातों के कारण लोग सड़कों पर अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आ रहे हैं।

दिन-रात के तापमान में बना हुआ है अंतर
घनी धुंध और ठंडी हवाओं के बावजूद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अभी भी बड़ा अंतर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार रोपड़ में अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि होशियारपुर में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे साफ है कि दिन में हल्की गर्मी और रात में सर्दी का असर जारी है।


35

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132723