Thursday, 29 Jan 2026

पंजाब ज़िला परिषद चुनाव : EVM नहीं, बैलेट पेपर से हो रहा चुनाव, लेकिन इस जिले में मच गया बवाल

पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया जोरों पर है। प्रदेश भर में वोटिंग शाम 4 बजे तक चलेगी। खास बात यह है कि इन चुनावों में ईवीएम (EVM) का इस्तेमाल न होकर बैलेट पेपर (Ballot Paper) के जरिए वोट डाले जा रहे हैं।

अमृतसर में गड़बड़ी: चुनाव चिह्न गलत छपा, वोटिंग रद्द

मतदान के दौरान अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खासा और खुर्मणियां क्षेत्रों में ब्लॉक समिति और जिला परिषद का चुनाव रद्द कर दिया गया है। इसका कारण बैलेट पेपर पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार का चुनाव चिह्न गलत छपना बताया गया है, जिसके चलते प्रशासन को यह फैसला लेना पड़ा।

मैदान में 9,775 उम्मीदवार, 90 हजार कर्मचारी तैनात

राज्य के 23 जिलों में 347 जिला परिषद और 2,838 ब्लॉक समिति सीटों के लिए जंग जारी है। कुल 9,775 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें जिला परिषद के लिए 1,280 और ब्लॉक समिति के लिए 8,495 प्रत्याशी शामिल हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए करीब 90 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

CM का दावा: AAP के 340 उम्मीदवार निर्विरोध जीते

चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जानकारी दी कि पंचायत समिति चुनाव में आम आदमी पार्टी के 340 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। इसके अलावा कांग्रेस के 3 और 8 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी बिना मुकाबले जीत दर्ज की है। सीएम ने विपक्ष द्वारा नामांकन में धांधली के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

जालंधर समेत कई जिलों में भारी उत्साह

जालंधर, लुधियाना, अमृतसर और मोहाली में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। AAP, कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा समेत सभी पार्टियां अपने सिंबल पर चुनाव लड़ रही हैं। राजासांसी में अभिनेत्री और AAP नेता सोनिया मान ने मतदान केंद्रों का दौरा कर लोगों से विकास के लिए वोट करने की अपील की।


17

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132715