Friday, 30 Jan 2026

जगदीश समराय ने ब्लाक समिति समराय में चलाया आप उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार अभियान 

पारदर्शिता, जवाबदेही और जनकल्याणकारी नीतियों की निरंतरता के लिए आप प्रत्याशियों की जीत आवश्यक

जालंधर, 12 दिसंबर (सोनू) :
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के नज़दीक आते ही राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में आज पूर्व पार्षद एवं पूर्व डायरेक्टर पंजाब सीड्स कार्पोरेशन (पंजाब सरकार) जगदीश समराय ने ब्लॉक समराय में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों— पंचायत समिति प्रत्याशी जसविंदर सिंह जस्सा और जिला परिषद प्रत्याशी श्रीमती प्रेम लता (पत्नी श्री मक्खन पल्लन, चेयरमैन सैन समाज वैलफेयर बोर्ड पंजाब) के समर्थन में जोरदार चुनाव प्रचार किया।

समराय गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने जगदीश समराय का उत्साहपूर्ण स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर जन_संपर्क किया और मतदाताओं से संवाद साधते हुए अपील की कि वे विकास, ईमानदारी और बेहतर प्रशासन के लिए आप उम्मीदवारों को भारी मतों से विजय दिलाएं।

अपने संबोधन में समराय ने कहा कि जिला परिषदें ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं, और इन्हें ऐसी नेतृत्व_कारी सोच की आवश्यकता है, जो जमीनी स्तर पर बदलाव लाने में सक्षम हो। उन्होंने कहा आप ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो गांवों के वास्तविक विकास, पारदर्शिता और जवाबदेही की बात करती है। जनकल्याणकारी योजनाओं की निरंतरता के लिए हमारे उम्मीदवारों की जीत बेहद जरूरी है।
उन्होंने विश्वास जताया कि आप उम्मीदवारों की जीत से क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी और ग्रामीणों को स्वच्छ प्रशासन व बेहतर सुविधाएँ प्राप्त होंगी।
जगदीश समराय ने कहा कि समराय क्षेत्र हमेशा से जागरूक रहा है। इस बार भी जनता वही नेतृत्व चुनेगी जो काम करने में विश्वास रखता हो, न कि केवल वादों में।

जनसभा और डोर-टू-डोर अभियान के दौरान ग्रामीणों ने भी पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे विकास और पारदर्शी शासन को प्राथमिकता देते हैं और इसलिए आप प्रत्याशियों के साथ मजबूती से खड़े हैं।
प्रचार अभियान में कार्यकर्ताओं का खास उत्साह देखने को मिला, जिसने चुनावी माहौल को और अधिक गतिशील बना दिया।


208

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132947