पंजाबी सिंगर दिवंगत सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर का जालंधर में पुतला जलाए जाने का मामला अब कानूनी पचड़े में फंसता नजर आ रहा है। इस घटना पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए चरण कौर ने 'क्रिश्चियन ग्लोबल एक्शन कमेटी' के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से कमेटी को एक लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें मानहानि के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की गई है। इस कानूनी कार्रवाई ने मामले को और गर्मा दिया है।
साजिशकर्ता का नाम बताने और जवाब देने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम
चरण कौर के वकील गुरविंदर संधू द्वारा भेजे गए इस नोटिस में कमेटी से तीखे सवाल पूछे गए हैं। नोटिस में साफ तौर पर पूछा गया है कि आखिर किसके निर्देश पर चरण कौर का पुतला जलाया गया? वकील ने कमेटी को 15 दिनों का समय दिया है, जिसके भीतर उन्हें यह खुलासा करना होगा कि इस अपमानजनक कृत्य के पीछे किसका हाथ था और यह प्रदर्शन क्यों किया गया।
अखबारों और सोशल मीडिया पर मांगनी होगी लिखित माफी
नोटिस में सिर्फ स्पष्टीकरण से काम नहीं चलेगा, बल्कि सख्त शर्तें भी रखी गई हैं। चरण कौर की ओर से मांग की गई है कि कमेटी अपनी हरकत के लिए लिखित माफी जारी करे। शर्त यह भी है कि इस माफीनामे को न केवल अखबारों में प्रकाशित करवाया जाए, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जाए ताकि सार्वजनिक रूप से उनकी छवि को हुए नुकसान की भरपाई हो सके। साथ ही, 10 लाख रुपये का हर्जाना भी भरने को कहा गया है।
कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
वकील ने नोटिस में स्पष्ट कर दिया है कि यह मामला बेहद गंभीर है। चेतावनी दी गई है कि अगर तय समय सीमा के भीतर कमेटी ने जवाब नहीं दिया, माफी नहीं मांगी या मुआवजे का भुगतान नहीं किया, तो उनके खिलाफ अदालत में सख्त कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फिलहाल, इस नोटिस के बाद दूसरी तरफ से प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।






Login first to enter comments.