जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन स्थित 'टैन कॉफी' (Tan Coffee) में गुरुवार सुबह चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। चोर ने बेहद शातिराना तरीके से साथ वाली इमारत का सहारा लेकर दुकान में प्रवेश किया और वहां रखी हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीसीटीवी में कैद हुई 5 मिनट की वारदात
सामने आई सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक यह घटना गुरुवार सुबह 7 बजे की है। चोर ने अपनी पहचान छुपाने के लिए टोपी से अपना चेहरा ढंक रखा था। वह कॉफी शॉप के साथ बन रही एक निर्माणाधीन (अंडर-कंस्ट्रक्शन) इमारत की तीसरी मंजिल के रास्ते दुकान के अंदर दाखिल हुआ। चोर दुकान के भीतर करीब 5 मिनट तक रुका और बड़े इत्मीनान से चोरी की। अंदर घुसते ही उसने सबसे पहले एक गल्ला चेक किया, लेकिन जब उसमें उसे कुछ नहीं मिला, तो उसने काउंटर पर रखे दूसरे गल्ले को तोड़ा और उसमें रखी नकदी निकालकर वहां से फरार हो गया।
दुकान खुलने पर चला पता
चोरी की इस घटना का खुलासा तब हुआ जब दुकान मालिक सुबह करीब 10 बजे शॉप खोलने पहुंचे। दुकान के अंदर गल्ला टूटा देख उनके होश उड़ गए। पीड़ित दुकानदार ने दावा किया है कि चोर गल्ले से करीब 40 हजार रुपये चुरा ले गया है। घटना का पता चलते ही तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
दुकानदारों में रोष, गश्त बढ़ाने की मांग
सुबह के वक्त हुई इस चोरी की घटना से स्थानीय दुकानदारों में भारी रोष है। दुकानदारों ने चिंता जताते हुए कहा कि अब सर्दियों का मौसम और धुंध (फॉग) का सीजन शुरू हो चुका है, जिसके कारण बाजार में दुकानें भी थोड़ी देर से खुलती हैं। अपराधियों द्वारा धुंध का फायदा उठाने की आशंका को देखते हुए दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से रात और सुबह के समय गश्त बढ़ाने की अपील की है। इसके साथ ही, व्यापारियों ने सुरक्षा के लिहाज से एक-दूसरे को अपनी दुकानों पर निजी चौकीदार तैनात करने की सलाह भी दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।






Login first to enter comments.