Thursday, 29 Jan 2026

अमृतसर में भीषण कार एक्सीडेंट, हादसे में 3 दोस्तों की मौत

अमृतसर में बाईपास पर मकलीला पुल के पास देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह दर्दनाक हादसा देर रात लगभग 12 बजे से 2 बजे के बीच हुआ।

बेकाबू कार रेलिंग से टकराई, इंजन हुआ अलग
मिली जानकारी के अनुसार, गांव लापोके की तरफ से आ रही एक कार मकलीला पुल के पास अचानक बेकाबू हो गई और पुल की रेलिंग से जोरदार ढंग से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद कार का इंजन तक अलग होकर दूर जा गिरा।

मृतकों और घायल की पहचान
घटना के समय कार में कुल चार युवक सवार थे। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में से एक चक्क मिस्री खां का, दूसरा लापोके का, और तीसरा बोपाराए बाज कलां का रहने वाला था।

चौथा युवक जो सुन्नी गांव चक्क मिस्री खां का रहने वाला है, गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

दुर्घटना के कारणों की जांच जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार में सवार तीन युवाओं की मौत की पुष्टि की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला रात का है और वे सुबह ड्यूटी पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और इस संबंध में अधिक जानकारी चौकी इंचार्ज से मिल सकेगी।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि रात के समय मार्किंग या लाइट्स की कमी होने के कारण कार सीधे दीवार से टकराई होगी। इस दुर्घटना के कारण पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


46

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132787