Thursday, 29 Jan 2026

इंडिगो की उड़ानें तीसरे दिन भी ठप, देशभर में 170 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनियों में से एक इंडिगो तीसरे दिन भी क्रू की कमी से जूझ रही है। इसका असर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु सहित प्रमुख एयरपोर्ट्स पर लगातार देखने को मिल रहा है। कई उड़ानें रद्द हो रही हैं, जबकि सैकड़ों फ्लाइट्स घंटों देरी से चल रही हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट पर 30 से ज्यादा उड़ानें रद्द
वीरवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की 30 से अधिक फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं।सुबह से यात्रियों की लंबी कतारें लगी रहीं और कई लोगों को रातभर एयरपोर्ट पर ठहरना पड़ा। हैदराबाद में भी 33 उड़ानें रद्द होने की आशंका जताई गई है। देशभर में आज 170 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हो सकती हैं। मंगलवार और बुधवार को भी लगभग 200 उड़ानें कैंसिल हुई थीं।

प्रमुख शहरों में रद्द उड़ानों का अनुमान

  • बेंगलुरु 42
    दिल्ली 38
    मुंबई 33
    हैदराबाद 19
    अहमदाबाद 25
    इंदौर 11
    कोलकाता 10
    सूरत 8

देरी से चल रही उड़ानों ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें
उड़ान रद्द होने के अलावा सैकड़ों फ्लाइट्स कई घंटों की देरी से पहुंच रही हैं। देशभर के एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है और व्यवस्था संभालने में स्टाफ को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इंडिगो ने अपने पैंसजर्स से माफी मांगते हुए कहा कि शुक्रवार तक भी रद्द उड़ानों की संख्या बढ़ सकती है।

48 घंटे में सब नॉर्मल हो जाएगा
एयरलाइन के मुताबिक छोटी तकनीकी खराबियां, सर्दियों में शेड्यूल में बदलाव, खराब मौसम, एविएशन सिस्टम में धीमापन और क्रू ड्यूटी टाइम लिमिटेशन नियम इन सभी कारणों से संचालन प्रभावित हुआ है। कंपनी ने दावा किया कि अगले 48 घंटों में हालात नॉर्मल हो जाएगा।

DGCA ने इंडिगो से रिपोर्ट मांगी
DGCA ने एयरलाइन से विस्तृत जवाब मांगा है कि बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने की असली वजह क्या है और स्थिति को संभालने के लिए क्या प्लान बनाया गया है। डीजीसीए के मुताबिक क्रू की भारी कमी इसका मुख्य कारण है। नवंबर में अकेले इंडिगो की 1232 उड़ानें रद्द, जबकि पिछले मंगलवार को 1400 फ्लाइट्स देर से चलीं।

अमृतसर एयरपोर्ट पर 9 घंटे की देरी
वहीं बुधवार देर रात अमृतसर एयरपोर्ट पर हंगामा देखने को मिला। मुंबई जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट रात 10 बजे से 9 घंटे तक टेकऑफ नहीं कर सकी। पैसजेंर्स ने स्टाफ से जवाब मांगने की कोशिश की लेकिन उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं मिली।

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लोगों ने बताया कि बार-बार सिर्फ "थोड़ा इंतजार करें" कहकर टाला जा रहा है। कई बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे पूरी रात एयरपोर्ट पर फंसे रहे। पैसेंजर्स फ्लाइट शुरू करने या वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।


46

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132816