Thursday, 29 Jan 2026

कनाडा में फिर बढ़ी हिंसा! पंजाबी नौजवान की गोलीबारी में मौत, पुलिस अलर्ट मोड पर

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सरे शहर में शुक्रवार देर रात एक पंजाबी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चिलीवैक निवासी 26 वर्षीय जसकरण सिंह बारिंग के रूप में हुई है।
पुलिस को रात करीब 11:40 बजे 152 स्ट्रीट और 104 एवेन्यू के पास गोलीबारी की सूचना मिली थी।

मौके पर मिला युवक गंभीर रूप से घायल
अधिकारियों के पहुंचने पर जसकरण सिंह गंभीर रूप से घायल हालत में मिला। मौके पर ही मेडिकल सहायता दी गई, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि गोलीबारी अत्यंत नजदीक से की गई प्रतीत होती है।

पुलिस की जांच-टारगेटेड मर्डर की आशंका
IHIT (इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम) के अनुसार, शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ है कि यह हमला टारगेटेड था और क्षेत्र में सक्रिय संगठित अपराध गतिविधियों से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने यह भी संकेत दिए हैं कि मृतक के ड्रग ट्रैफिकिंग से संबंध होने की जांच की जा रही है।

15 मिनट बाद मिली जली पिकअप 
गोलीबारी के करीब 15 मिनट बाद, पुलिस को 136th स्ट्रीट और 115th एवेन्यू के पास एक जलती हुई डॉज रैम पिकअप ट्रक मिली। जांचकर्ताओं को शक है कि इस ट्रक का इस्तेमाल हत्या में किया गया और बाद में सबूत मिटाने के लिए इसे आग लगाई गई। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है और सीसीटीवी फुटेज समेत सभी सुराग खंगाले जा रहे हैं। जांच एजेंसियां जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।


32

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132816