Friday, 30 Jan 2026

शिव सेना समाजवादी की विशेष बैठक में हुई नियुक्तियां मनप्रीत को बनाया युवा प्रधान


जालन्धर, 30 नवंबर (सोनू) : आज शिव सेना समाजवादी की विशेष बैठक मधुबन कोलोनी बस्ती बावा खेल पार्टी कार्यलय में उत्तर भारत के सीनियर उप प्रधान राजेश रिंकू की अध्यक्षता में हुई । जिसमे मनप्रीत महिला इकाई से करतारपुर को युवा की प्रधान नियुक्त किया। इस मौके पर राजेश रिंकू ने कहा कि हाल ही में जालन्धर में जो नाबालिग लडक़ी की बेरहमी से हत्या हुई है इससे पूरे शहर में दहशत का मोहल है । उन्होने कहा कि हत्यारे को फांसी की सजा देनी चाहिए यह सिर्फ एक बच्ची के साथ हुआ अत्याचार नहीं बलकि पूरे समाज की आत्मा को चोट पहुंचाने बाला अपराध है । मीटिंग में स सौरव कुमार, साबी कुमार, ओम कुमार, प्रिंस कुमार, अर्जुन कुमार, गगदीप, दीपक कुमार, हरनेक, दारा, शाम सुन्दर, अजय कुमार, रवि कुमार, राज कुमार, अरविन्द, मनजिंदर, महिला विंग राजविन्द्र, शालू कमल, प्रीत आदि शिव सैनिक शामिल हुए।


43

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132910