Friday, 30 Jan 2026

कनाडा में वीज़ा और पीआर पर बड़ा झटका: ओंटारियो ने Skilled Trades Stream प्रोग्राम किया बंद

अगर आप भी कनाडा में पढ़ाई कर वहां नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। हाल ही में कनाडा ने कई पंजाबी युवाओं के स्टडी और वर्क वीज़ा रिजेक्ट कर दिए हैं। इसके साथ ही लाखों भारतीयों को बड़ा झटका तब लगा जब सरकार ने Skilled Trades Stream प्रोग्राम को अचानक बंद करने का फैसला ले लिया।

ओंटारियो सरकार ने स्किल्ड ट्रेड्स स्ट्रीम को किया खत्म

जानकारी के अनुसार कनाडा की ओंटारियो सरकार ने Skilled Trades Stream प्रोग्राम को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। इस स्कीम के तहत जितनी भी एप्लीकेशंस पेंडिंग थीं, उन्हें वापस किया जा रहा है। सरकार ने साफ किया है कि सभी आवेदकों की फीस व फाइलें लौटाई जाएंगी।

फ्रॉड मामलों में बढ़ोतरी बनी वजह

सरकार का कहना है कि पिछले डेढ़ से दो साल से बड़ी संख्या में फाइलें रुकी हुई थीं। साथ ही लगातार बढ़ते फ्रॉड और फर्जी दस्तावेजों के मामलों को देखते हुए इस प्रोग्राम को बंद करने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक यह कदम सिस्टम को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए उठाया गया है।

युवाओं में नाराजगी, विरोध तेज

इस फैसले के खिलाफ कनाडा में विरोध भी तेज हो गया है। युवाओं का आरोप है कि बिना उचित दस्तावेज सत्यापन का मौका दिए उनकी फाइलें एकतरफा तरीके से रिजेक्ट कर दी गईं। विरोध कर रहे छात्रों और आवेदकों का कहना है कि सरकार पहले दावा कर रही थी कि देश को एक लाख स्किल्ड वर्कर्स की जरूरत है, ऐसे में अचानक प्रोग्राम बंद करना न्यायसंगत नहीं है।

भारतीय छात्रों और वर्कर्स के लिए चिंताजनक स्थिति

इस फैसले के बाद पंजाब और भारत के अन्य राज्यों के हजारों युवा असमंजस में हैं। स्टडी वीज़ा होने के बाद आगे पीआर की उम्मीदों पर भी असर पड़ सकता है। फिलहाल सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या सरकार किसी नए प्रोग्राम की घोषणा करती है या मौजूदा फैसले में कोई राहत मिलती है।


23

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133628