राकेश राठौर ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का अपने निवास स्थान पहुंचने पर किया पुष्पित अभिनंदन ।
जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट में हुए बहु करोड़ी घोटाले को लेकर एक बार फिर बड़ा खुलासा सामने आया है। इस बार यह पर्दाफाश किसी और ने नहीं, बल्कि ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन और आम आदमी पार्टी के नेता जगतार सिंह संघेडा ने खुद किया है। संघेडा ने ट्रस्ट में हुई 13 संदिग्ध नियुक्तियों को लेकर पंजाब विजिलेंस के एडीसीपी को आधिकारिक शिकायत सौंपी है। इसकी जानकारी उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए सार्वजनिक की।
संघेडा का दावा: पंजाब का सबसे बड़ा घोटाला
जगतार संघेडा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि यह घोटाला पंजाब के इतिहास का सबसे बड़ा और बहु करोड़ी स्कैम है। उनके मुताबिक, जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट में की गई इन नियुक्तियों में कई अनियमितताएं और बड़े स्तर पर गड़बड़ियां पाई गई हैं, जिनके पीछे एक संगठित नेटवर्क काम कर रहा है।
कौन–कौन हो सकता है निशाने पर?
संघेडा का दावा है कि इस मामले की जांच होने पर कई बड़े सरकारी अधिकारी, कुछ प्राइवेट ठग और फायदा उठाने वाले राजनेता भी घोटाले की जद में आ सकते हैं। उन्होंने लिखा कि यह ऐसा खेल है, जिसमें पर्दे के पीछे कई बड़े चेहरे जुड़े हुए हैं।
जांच से खुलेंगे बड़े राज
उन्होंने कहा कि यदि इस मामले की निष्पक्ष जांच की गई, तो यह पंजाब में अब तक का सबसे बड़ा प्रशासनिक घोटाला साबित हो सकता है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि शिकायत की जांच तेज़ी से आगे बढ़ेगी और दोषियों तक जल्द पहुंचा जा सकेगा।
विजिलेंस विभाग की अगली कार्रवाई पर नजर
अब सबकी नजरें विजिलेंस विभाग की कार्रवाई पर टिकी हैं कि क्या यह मामला बड़े स्तर पर जांच के दायरे में आएगा और क्या संघेडा के दावों के बाद कोई बड़ा कदम उठाया जाता है।






Login first to enter comments.