Friday, 30 Jan 2026

मतांतरण के विरोध में संगठित होने का आह्वान कर रवाना हुई साइकिल यात्रा गुरुद्वारा कमेटियों ने पुष्पवर्ष से किया स्वागत, संगत में दिखा उत्साह; लगाए जयघोष पढ़ें पूरी खबर 

मतांतरण के विरोध में संगठित होने का आह्वान कर रवाना हुई साइकिल यात्रा

गुरुद्वारा कमेटियों ने पुष्पवर्ष से किया स्वागत, संगत में दिखा उत्साह; लगाए जयघोष

पढ़ें पूरी खबर 

जालंधर (राजन) : श्री गुरु हेर बापटुर जी, भाई मती दास, भाई हीच भई दयाला जी की ही बलिदान शताब्दी को लेकर लीगुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ग्रंथा साइकिल फेडरेशन आफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीत सिंह जीके के प्रयासों से शुरू की गई प्रीस् दिषा पर सिरस् नादियां साइकिल यात्रा बुधवार को शहर से रवाना हो गई। यह यात्रा श्री आनंदपुर साहिब में जाकर संपन्न होगी। मंगलवार को बीएसएफ चौक से गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन पहुंची साइकिल यात्रा का प्रबंधक कमेटी द्वारा भव्य स्वागत सिंया गया था। वहीं, बुधवार को साइकिल यात्रा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन व गुरुद्वारा नौवीं रातशाही दुख निकरण साहिये गुरु वेगबहादुर साहिब से होते हुए जिन्न हुआ। जिसका प्रबंधक अमेटियों द्वारा भव्य स्वागत किया

इस दौरान मनजीर सिंह जीके ने कात कि श्री गुरु तेग बहादुर जो पर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था। इसके अलावा साहिबान ने प्राकृतिक संसाधनों संरक्षण के लिए आह्वान किया था। श्री गुरु ग्रंथ साहिब में भी जल, धनु व पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा दी गई है। इसी संदेश को लेकर दिल्ली से शुरू हुई यह साइकिल यात्रा विभिन्न राज्यों व जिलों से होते हुए श्री आनंदपुर साहिब में संपन्न होगी।

गुरुद्वारा नौवीं पातशाही, दुख निवारण साहिब इसी तरह गुरुद्वारा नौंवी पातशाही दुख निवारण साहिब गुरु तेग बहादुर नगर में साइकिल यात्रा के पहुंचने पर कमेटी द्वारा पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान मनजीत सिंह जीके ने संगत को गुरु साहिबान के दिए हुए उपदेश तथा निर्देशों की पालना करने का आह्वान किया। कार्यकारी अध्यक्ष कंवलजीत सिंह टोनी, मनजीत सिंह ठुकराल ने कहा कि गुरु साहिबान ने धर्म की पालना करना को प्रेरित किया था। जिस पर अमल करना धर्म की पालना करना है। इसी तरह खालसा नौजवान सभा के अध्यक्ष गगनदीप सिंह गग्गी ने कहा कि मतांतरण रोकने के लिए संयुक्त प्रयास किए जाने की जरूरत है। गुरुओं की जीवनी का उपदेशों के साथ समाज को जोड़कर मतांतरण को रोका जा सकता है। इस मौके पर जोगिंदर सिंह लायलपुरी, सरबजीत सिंह मक्कड़ मनजीत सिंह ठुकराल, गगनदीप सिंह ओबराय सहित सदस्य मौजूद

 

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन पहुंचने पर साइकिल यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मोहिंदरजीत सिंह तथा कमेटी सदस्यों ने मनजीत सिंह जीके तथा उनकी टीम में शामिल संगत की पुष्पवर्षा तथा लंगर लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ जसप्रीत सिंह सेठी, कवलजीत सिंह कोछड़, परमिंदर सिंह कपूरथला युए जोगिदर सिंह गुंबर, कुलतारण सिंह आनंद, एचएस भसीन, तेजदीप सिंह सेठी व गगनदीप सिंह सेठी सहित सदस्य मौजूद थे।


27

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133628