Baba Deep Singh Ji Parkash Purab at Gurduwara Shaheeda Sahib
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के राज्य में सरकारी सर्किट हाउस या विश्राम गृहों को फिर से रहने लायक बनाने के निर्देशों के बाद राज्य में 7 प्रमुख विश्राम गृहों को चिह्नित किया गया है. खास बात है कि ये विश्राम गृह नहरों के किनारे बने हुए हैं और पर्यटन के लिए जाने जाते हैं. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इन विश्राम गृहों के जीर्णोद्धार के अलावा इनकी पारंपरिक विरासत को सहेजा जाएगा. ऐसे में ये पंजाब राज्य की पहचान बन जाएंगे.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में सरकारी सर्किट हाऊस/विश्राम गृहों में ही ठहरने को प्राथमिकता देने और इनको पूरी तरह से प्रयोग में लाने के निर्देशों दिए थे. इसके बाद काफी समय से बंद पड़ सात नहरी विश्राम गृहों को चिन्हित किया गया है. जिनका जीर्णोद्धार कर फिर से चालू किए जाएगा.
पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजुआ द्वारा नहरी विश्राम गृहों को फिर से क्रियाशील करने के लिए जल संसाधन विभाग और पंजाब बुनियादी ढांचा विकास बोर्ड (पीआईडीबी) के अधिकारियों के साथ बैठक में इन विश्राम गृहों को लेकर फैसला लिया गया.






Login first to enter comments.