Friday, 30 Jan 2026

चार मिनट में 400 करोड़ के प्रस्ताव पास, विरोध का नहीं मिला मौका पढ़ें पूरी खबर 

चार मिनट में 400 करोड़ के प्रस्ताव पास, विरोध का नहीं मिला मौका

पढ़ें पूरी खबर 

 

जालंधर (राजन) : आठ महीने बाद मंगलवार को हुई नगर निगम हाउस की बैठक में एक बार फिर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेर नहीं पाया। बिना नेता विपक्ष के बैठक में पहुंचा विपक्ष शून्य काल के फेर में फंस गया और बैठक की शुरुआत के सवा दो घंटे तक कांग्रेस व भाजपा के पार्षद मेयर की तारीफों के पुल बांधते रहे। बाद में मेयर ने चार मिनट में 400 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान कर दी। प्रस्तावों को पास करने के दौरान कांग्रेस और भाजपा के पार्षद स्पोर्ट्स हब के नींव पत्थर कार्यक्रम पर खर्च किए 1.75 करोड़ के प्रस्ताव को रुकवाने के लिए शोर मचाते रह गए, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। विपक्ष को लग रहा था कि मेयर जितनी आसानी से उनकी बातें सुन रहे हैं, उतनी ही आसानी से वह एजेंडा पास करने के समय मेयर को घेर लेंगे, लेकिन मेयर ने उन्हें विरोध का मौका ही नहीं दिया। रेडक्रास भवन में हुई इस बैठक में विपक्ष कांग्रेस और भाजपा की रणनीति काम नहीं आई।

कांग्रेस और भाजपा के एजेंडे में स्पोर्ट्स हब के नींव पत्थर कार्यक्रम के खर्च के प्रस्ताव को पास होने से रोकना था। शून्य काल के दौरान सबसे पहले भाजपा पार्षद राजीव ढींगरा ने इसे उठाया। कांग्रेस की पार्षद डा. जसलीन सेठी, गुरविंदर सिंह बंटी नीलकंठ व पवन कुमार ने भी ढींगरा की बात को सही ठहराते हुए इस खर्च को मंजूर न करने की मांग की, लेकिन सत्ता पक्ष ने इसे पास कर दिया। हाउस में 143 करोड़ रुपये के सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट को भी पास कर दिया गया। 42 करोड़ के वरियाणा डंप के बायोमाइनिंग प्रोजेक्ट, करीब 100 करोड़ से सड़कों के निर्माण, सीवरेज, पानी, ट्यूबवेल, स्ट्रीट लाइट्स से जुड़े कार्यों को पास कर दिया गया।

बैठक को लेकर विपक्ष दो दिन से तैयारी कर रहा था और मेयर को घेरने की रणनीति भी बनाई, लेकिन मीटिंग शुरू होते ही मेयर ने पार्षदों का गुब्बार निकालने के लिए शून्य काल शुरू कर दिया। मेयर की रणनीति काम कर गई। विपक्ष के पार्षदों को उम्मीद भी नहीं थी कि शून्यकाल के जरिए मेयर ने उनका न सिर्फ गुस्सा शांत किया, साथ ही शहर के मुद्दों पर भी चर्चा कर ली और विपक्ष को शांत भी कर लिया। शून्य काल में मेयर ने सभी की बात ध्यान से सुनी और सभी के सवालों के जवाब भी दिए, लेकिन जैसे ही एजेंडा पास करने का समय आया तो मेयर ने विपक्ष को मौका तक नहीं दिया।

 

इन प्रमुख सड़कों का होगा निर्माण

फुटबाल चौक से इवनिंग कालेज रोड, छोटी आबादी, ओल्ड फगवाड़ा रोड पर रामवाग श्मशानघाट रोड, रोज पार्क, पीएपी कांप्लेक्स की सड़कें, करतार नगर, कोट सदीक, निजात्म नगर, राज नगर, नहर से गंदा नाला, रसीला नगर, मिट्टू बस्ती रोड, डा. बीआर आंबेडकर रोड, पिम्स अस्पताल से अर्बन एस्टेट, न्यू जवाहर नगर, गुरु तेग बहादुर नगर, माडल टाउन, गोल्डन एवेन्यू, अर्बन एस्टेट, मोता सिंह नगर, डिफेंस कालोनी लद्देवाली फिरनी, गुरु नानकपुरा, मास्टर तारा सिंह नगर, प्रोफेसर कालोनी, एपीजे कालेज से चुनमुन चौक, शिवनगर, न्यू दशमेश नगर, रंधावा कालोनी, बसंत हिल, विजय नगर, विकासपुरी, आकाश कालोनी, मुस्लिम कालोनी, बाबा मोहन दास नगर व अंबिका कालोनी।


25

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132945