नार्थ हलके में एसटीपी लगाएगा निगम - बलराज ठाकुर
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : पार्षद बलराज ठाकुर ने कहा कि मानसून में माडल टाउन और आसपास के इलाके में सीवरेज बैक मारने से नुकसान हुआ। उन्होंने मेयर से अपील की कि शहर के सीवरेज सिस्टम को डायवर्ट किया जाए। मेयर वनीत धीर ने कहा कि इस पर काम हो रहा है। फोलड़ीवाल में 50 एमएलडी का नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जा रहा है। नार्थ हलके में भी नए एसटीपी के लिए जमीन देख रहे हैं। इससे नार्थ हलके के पानी का बोझ बस्ती पीरदाद और अन्य एसटीपी पर काम होगा।






Login first to enter comments.