लड़कियों की सेहत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सभी स्कूलों में मेन्स्ट्रुअल सुविधा अनिवार्य
जालंधर आज तिथि 16 नबंबर (सोनू) : आज शिव सेना समाजवादी की एक विशेष बैठक मधुवन कालोनी वस्ती बावा खेल में पाटी कार्यलय में उत्तर भारत के सीनियर उप प्रमुख राजेश रिन्टू की अञ्चल मे हुई जिसमे राहुल शुक्ला को वार्ड नः 62 का सचिव नियुक्त किया गया राजेश रिन्दू द्वारा जागरूक्त कैम्प में युवाओं को नशे से दूर रहने का संकल्प लिया, वही युवाओं की नशों से दूर रहने का संकल्प लिया नही युवाओं को ब्शों के प्रति जागरूकता फैलाने को कहाँ गए ताकि पंजाब को नशा मुक्त बनाया जा सके इस मीटिंग में प्रिंस बखवाल,से सारख कुमार, ओम कुमार साबी कुमार,अजीत सिंह, परमजीत सिंह, हरनेक, शाम सुन्दर, आदि शिव सैनिक शामिल हुए।






Login first to enter comments.