Thursday, 29 Jan 2026

कनाडा PR का रास्ता हुआ मुश्किल! नौकरी करने वालों के लिए जरूरी अपडेट पढ़ लें

कनाडा में काम कर रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। ओंटारियो सरकार ने अपना Skilled Trades Stream प्रोग्राम बंद करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही इस स्ट्रीम के तहत पिछले डेढ़ साल से लंबित सभी एप्लीकेशन्स भी वापस लौटा दी गई हैं। सरकार का कहना है कि आवेदकों को उनकी फाइलें और फीस दोनों वापस दी जाएंगी।

भारतीय वर्कर्स पर सबसे बड़ा असर
Skilled ट्रेड्स सेक्टर में सबसे ज्यादा भारतीय काम करते हैं। हजारों भारतीय इसी स्ट्रीम के जरिए कनाडा में PR (Permanent Residency) पाने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन अब सभी लंबित एप्लीकेशन वापिस होने से उनके लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, वापिस की जा रही एप्लीकेशनों की संख्या भी काफी अधिक है।

OINP के Skilled Trades Stream पर लगा ब्रेक
यह फैसला ओंटारियो की प्रवासन योजना Ontario Immigrant Nominee Program के तहत लिया गया है। सरकार ने Express Entry: Skilled Trades Stream को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया है। अब इस स्ट्रीम में न तो नए आवेदन लिए जाएंगे और न ही पहले से प्रोसेस हो रहे किसी आवेदन को आगे बढ़ाया जाएगा। सभी फाइलें वापस कर दी गई हैं।

धोखाधड़ी और गलत जानकारी बनी मुख्य वजह
सरकार का कहना है कि इस स्ट्रीम में लगातार गलत जानकारी, फर्जी दस्तावेज़ और धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे थे। मौजूदा सिस्टम का भी दुरुपयोग हो रहा था, जिसके चलते स्ट्रीम को बंद करने का फैसला लिया गया है।

भारत कनाडा में सबसे बड़ा ट्रेड वर्कर समुदाय है-इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, वेल्डर, कंस्ट्रक्शन वर्कर और ऑटोमोटिव तकनीशियन जैसे सेक्टर्स में बड़ी संख्या भारतीयों की है। यह स्ट्रीम उनके लिए PR पाने का सबसे आसान रास्ता मानी जाती थी, लेकिन अब इस पर रोक लगने से उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।


46

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132720