Thursday, 29 Jan 2026

Tarn Taran by-election Result: AAP नेता हरमीत संधू 12 हजार वोटों से जीते, अकाली दल से मिली चुनौती

पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है। AAP उम्मीदवार हरमीत संधू ने 12,091 वोटों के अंतर से चुनाव जीता और कुल 42,649 वोट हासिल किए। यह संधू की यहां से चौथी जीत है। आधिकारिक घोषणा थोड़ी देर में की जाएगी।

दूसरे नंबर पर अकाली दल, कांग्रेस चौथे पर
अकाली दल की सुखविंदर कौर रंधावा को 30,558 वोट मिले और वह दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर अकाली दल–वारिस पंजाब दे के उम्मीदवार मनदीप सिंह खालसा रहे, जिन्हें 19,420 वोट मिले।कांग्रेस 15,078 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रही। भाजपा उम्मीदवार केवल 6,239 वोट ही ले पाए और वह 10 हजार के आंकड़े से भी दूर रहे।

पिछले चुनाव की तुलना में कम हुई वोटिंग
तरनतारन में 11 नवंबर को 60.95% मतदान हुआ। यह 2022 विधानसभा चुनाव की तुलना में लगभग 5% कम है। पिछली बार AAP के कश्मीर सिंह सोहल ने इस सीट से जीत हासिल की थी। उनके निधन के बाद यह उपचुनाव कराया गया।


44

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132720