Thursday, 29 Jan 2026

वो राजा वड़िंग है, कोई रॉबिनहुड नहीं! SC कमिशन ने DSP को लगाई फटकार, गिरफ्तारी के आदेश

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. बूटा सिंह पर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने अब कार्रवाई तेज कर दी है। आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने डीएसपी कपूरथला हरगुरदेव सिंह को चंडीगढ़ बुलाकर मामले में देरी पर नाराज़गी जताई।

“अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?” – आयोग अध्यक्ष
गढ़ी ने डीएसपी से सवाल किया कि राजा वड़िंग की गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं हुई। इस पर डीएसपी हरगुरदेव सिंह ने बताया कि मामले में कुछ तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वीडियो की फोरेंसिक जांच चल रही है और इसमें 7 से 10 दिन का समय लगेगा।

20 नवंबर तक करने के आदेश 
चेयरमैन गढ़ी ने डीएसपी को 20 नवंबर तक राजा वड़िंग की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा, “वो राजा वड़िंग है, कोई रॉबिन हुड नहीं कि मिल नहीं रहा। तरनतारन और नवांशहर में घूम रहा है, फिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?”

वीडियो दिखाकर दी चेतावनी
गढ़ी ने डीएसपी के सामने मोबाइल पर वड़िंग के वीडियो दिखाए और कहा कि पुलिस जानबूझकर देरी कर रही है। उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “ये तो ऐसे है जैसे खरगोश मैदान में घूम रहा हो और शिकारी ने अपने कुत्तों की रस्सी पकड़ रखी हो।”

आयोग ने सख्त रुख अपनाया
अनुसूचित जाति आयोग ने दो टूक कहा कि कानून सभी पर समान रूप से लागू होगा, चाहे व्यक्ति का पद या पहचान कुछ भी हो। आयोग ने यह भी संकेत दिए हैं कि देरी होने पर पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है।


54

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132715