Thursday, 29 Jan 2026

7,000 से ज्यादा पंजाबी ड्राइवर ‘आउट ऑफ सर्विस’ — ट्रंप के नियम से मचा हड़कंप

अमेरिका में हजारों पंजाबी मूल के ट्रक ड्राइवरों की नौकरी खतरे में पड़ गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर कहा है कि जो ड्राइवर अंग्रेज़ी नहीं समझते, उन्हें अमेरिकी सड़कों पर भारी वाहन चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अंग्रेज़ी परीक्षा में फेल ड्राइवरों को झटका

अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्टेशन (DOT) ने ट्रक ड्राइवरों के लिए English Language Proficiency (ELP) नियम को सख्ती से लागू कर दिया है। रिपोर्टों के मुताबिक, अक्टूबर 2025 तक 7,200 से अधिक भारतीय और पंजाबी ड्राइवर परीक्षा में असफल रहे हैं और उन्हें “Out of Service” घोषित किया गया है। अब ये ड्राइवर तब तक ट्रक नहीं चला सकेंगे जब तक वे परीक्षा पास नहीं कर लेते।

ट्रकिंग यूनियनों का विरोध

कई अमेरिकी ट्रकिंग एसोसिएशनों ने इस नियम पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यह नियम अनुभवी ड्राइवरों के लिए अन्यायपूर्ण है, जो वर्षों से सुरक्षित रूप से वाहन चला रहे हैं। एक पंजाबी ट्रक यूनियन प्रतिनिधि ने कहा, “हम अमेरिका की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। हमें दंड नहीं, समर्थन मिलना चाहिए।”

सरकार से नियमों में ढील की मांग
ट्रकिंग यूनियनों ने सरकार से अपील की है कि भाषा परीक्षण को अधिक व्यावहारिक और निष्पक्ष बनाया जाए, ताकि कुशल ड्राइवरों की रोज़गार पर संकट न आए।


40

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132720