पंजाब में किसानों का बड़ा प्रदर्शन, इस दिन बंद करेंगे नेशनल हाईवे
जालंधर आज तिथि नवंबर (सोनू) : आज हलका जालंधर कैंट की इंचार्ज बीबी रजविंदर कौर थियाड़ा द्वारा वार्ड नंबर 39 में नई बन रही सड़क का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। यह सड़क ₹71.26 लाख की लागत से तैयार की जा रही है, जो क्षेत्र के निवासियों के लिए बहुत ही सुविधाजनक सिद्ध होगी। इस सड़क के बनने से इलाके में आवागमन की सुविधा में सुधार आएगा और लोगों को लंबे समय से हो रही परेशानियों से राहत मिलेगी। इस अवसर पर मौजूद थे — काउंसलर मंजीत कौर, उनके पति लकी दादरा, ब्लॉक प्रधान अर्श महल, ब्लॉक प्रधान मनीदीप रॉकी, योगा सिंह पड्डा सहित कई गणमान्य व्यक्ति और क्षेत्रवासी। सभी ने रजविंदर कौर थियाड़ा के विकास कार्यों की सराहना की और उनका धन्यवाद किया कि उन्होंने क्षेत्र की पुरानी पड़ी मांगों को पूरा करने के लिए बड़े स्तर पर काम शुरू करवाए हैं। इस मौके पर इंचार्ज रजविंदर कौर थियाड़ा ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य हलके के हर वार्ड में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य करवाना है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जनहित से जुड़े हर प्रोजेक्ट को पूरा सहयोग मिल रहा है। सड़कों की मरम्मत, पानी की सुविधा, सफाई व्यवस्था और बिजली आपूर्ति को मजबूत करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जालंधर कैंट हलके के लोगों ने जो प्यार और सहयोग उन्हें दिया है, वही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। रजविंदर कौर थियाड़ा ने वादा किया कि जैसे आज यह सड़क बन रही है, वैसे ही हर गली और हर मोहल्ला विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने भी अपनी खुशी प्रकट की और कहा कि रजविंदर कौर थियाड़ा जैसी समर्पित नेतृ ही सच्चे अर्थों में लोगों की समस्याओं को समझती हैं और उनका समाधान लाती हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी और क्षेत्र की तरक्की के लिए शुभकामनाएँ दीं।






Login first to enter comments.