पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को 5 दिन की CBI रिमांड पूरी होने के बाद मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजने का आदेश दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर को होगी, जहां भुल्लर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा।
DIG पूछताछ में नहीं कर रहे सहयोग
सुनवाई के दौरान CBI के वकील ने कोर्ट को बताया कि DIG भुल्लर पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं और पूछे गए सवालों के सही जवाब नहीं दे रहे। वहीं, भुल्लर के वकील एचएस धनोआ ने कोर्ट से आग्रह किया कि जेल में उनके मुवक्किल को मेडिकल सुविधा दी जाए। इस पर जज ने कहा कि इसके लिए जेल प्रशासन को आवेदन दिया जा सकता है।
ED जांच में 50 अफसरों के नाम आए सामने
इस केस में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी एंट्री कर ली है। ED की टीम CBI ऑफिस पहुंची और वहां से उन IAS और IPS अफसरों का रिकॉर्ड मांगा जिन पर बेनामी संपत्ति बनाने के आरोप हैं। जांच में अब तक पंजाब के करीब 50 अफसरों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से कई वर्तमान में फील्ड पोस्टिंग पर तैनात हैं।
बिचौलिए शारदा से मिले अहम सबूत
CBI सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार बिचौलिए कृष्नु शारदा के मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से भ्रष्ट डीलिंग से जुड़े कई सबूत मिले हैं। एजेंसी का कहना है कि कृष्नु, अधिकारियों के जरिए ट्रांसफर-पोस्टिंग, FIR रद्द करवाने और केस प्रभावित करने जैसे काम करवाता था। अब ED के हाथ रिकॉर्ड आने के बाद कई अफसरों के नाम सार्वजनिक हो सकते हैं।






Login first to enter comments.