लड़कियों की सेहत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सभी स्कूलों में मेन्स्ट्रुअल सुविधा अनिवार्य
जालंधर के इस चौंक में नगर निगम कर्मचारियों का प्रदर्शन
पढ़ें पूरी खबर
जालंधर (राजन) : जालंधर के लोगों के लिए अहम खबर है। शहर के कंपनी बाग चौक पर इस वक्त नगर निगम कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है। कर्मचारियों ने लंबे समय से वेतन न मिलने के विरोध में सड़क जाम कर दी है, जिससे इलाके में ट्रैफिक पूरी तरह ठप्प हो गया है।
जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने प्रशासन से जल्द वेतन जारी करने की मांग की है। उनका कहना है कि बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद वेतन नहीं दिया जा रहा, जिससे परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कंपनी बाग चौक की ओर न जाएं और वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें, ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।






Login first to enter comments.