Friday, 30 Jan 2026

मोहाली में होटल मालिक पर दिनदहाड़े फायरिंग, ऐसे बचाई अपनी जान

पंजाब के मोहाली में जीरकपुर-पटियाला हाईवे पर रविवार दोपहर बड़ा मामला सामने आया। एक बाइक सवार बदमाश ने होटल मालिक के बेटे को निशाना बनाते हुए 5 राउंड फायरिंग की। युवक किसी तरह मौके से भाग निकला, जिससे उसकी जान बच गई।

दिनदहाड़े हुई फायरिंग से मचा हड़कंप
यह घटना रविवार करीब दोपहर 1:15 बजे की है। गोलीबारी होटल के बाहर हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जिस युवक पर हमला हुआ, वह एमएम क्राउन होटल के मालिक का बेटा गगन बताया जा रहा है, जो हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है।

दो कारें फायरिंग में क्षतिग्रस्त
आसपास खड़ी दो कारें गोलियों की चपेट में आ गईं। एक कार मालिक ने बताया कि “हमारी कार पर भी गोली लगी है। पांच फायर किए गए, जिसमें दो कारों को नुकसान हुआ।”
हमले के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गया।

बाइक पर नहीं थी नंबर प्लेट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फायरिंग करने वाला बदमाश बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर आया था। उसने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था। घटनास्थल पर उतरते ही उसने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और मौके से भाग गया।

पुलिस ने चार खोल बरामद किए
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान चार गोलियों के खोल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आसपास के थानों को अलर्ट जारी कर दिया और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।

गैंगस्टर कनेक्शन की आशंका
पुलिस का कहना है कि इस वारदात के पीछे हरियाणा के एक गैंगस्टर का हाथ हो सकता है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीड़ित युवक और हमलावर एक-दूसरे को जानते थे। पुलिस अब आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।


46

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133070