Friday, 30 Jan 2026

लाइट एंड साउंड शो में पहुंचे एसजीपीसी अध्यक्ष, दिया आध्यात्मिकता का ज्ञान पढ़े पूरी खबर 

लाइट एंड साउंड शो में पहुंचे एसजीपीसी अध्यक्ष, दिया आध्यात्मिकता का ज्ञान

पढ़े पूरी खबर 

 

जालंधर (राजन): श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वीं बलिदान शताब्दी को लेकर शनिवार को लाइट एंड साउंड शो का आयोजन गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में किया गया। इसमें एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान जहां उन्होंने सिख गुरुओं तथा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की इलाही वाणी की महिमा का ज्ञान दिया। वहीं आध्यात्मिकता की राह पर चलने को प्रेरित भी किया।

समारोह का आगाज अरदास के साथ किया गया। इसके बाद एक के बाद एक कई मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से गुरुओं के जीवनी व बलिदान का मंचन किया गया। इस दौरान गुरुओं की बहादुरी को खास प्रस्तुति के माध्यम से जीवंत करने का प्रयास भी किया। एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि नई पीढ़ी को सिख धर्म तथा गुरुओं की जीवनी व बलिदान का ज्ञान दिए जाने की जरूरत है। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को सिरोपा देकर सम्मानित किया। अरदास के उपरांत अटूट लंगर वितरित किया गया।

इस अवसर पर गुरुद्वारा छेवीं पातशाही बस्ती शेख के अध्यक्ष गुरुकृ‌पाल सिंह, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन के अध्यक्ष मौहिंदरजीत सिंह, रणजीत सिंह राणा, जत्थेदार कुलवंत सिंह मनन, चरणजीत सिंह लाली, गुरबख्श सिंह जुनेजा, जत्थेदार जगजीत सिंह गाबा, बीबी रणजीत कौर दलजीत सिंह, परविंदर सिंह व दलजीत सिंह बेदी सहित अन्य मौजूद थे।


43

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133966