Friday, 30 Jan 2026

वायु प्रदूषण से परेशानी, समस्या का समाधान न हुआ तो विदेश में पंजाब की छवि होगी धूमिल महितपुर में विदेशी मेहमानों को सांस लेने में तिलाबी व आंखों में जलन की समस्या पढ़ें पूरी खबर 

वायु प्रदूषण से परेशानी, समस्या का समाधान न हुआ तो विदेश में पंजाब की छवि होगी धूमिल

महितपुर में विदेशी मेहमानों को सांस लेने में तिलाबी व आंखों में जलन की समस्या

पढ़ें पूरी खबर 

 

जालंधर (राजन) : महितपुर के गांव उदोवाल में दरबार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी बुलंदपुरी के समारोह में विदेशी मेहमानों को सेहत की समस्या न हो, इसलिए क्लस्टर अधिकारियों के अलावा छह पटवारियों की अलग से ड्यूटी लगाई गई है। एसडीएम लाल विश्वास ने शिकायतों के चलते पावरकाम को भी बिजली की तारों के जोड़ ठीक करने के निर्देश दिए हैं। दरबार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी बुलंदपुरी में नौ से 19 नवंबर तक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर समारोह का आयोजन होना है। यहां पहुंच रहे विदेशी मेहमानों ने प्रदूषण के कारण सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की शिकायत की थी। जालंधर में शनिवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 309 रहा, जो विदेशी मेहमानों को परेशान कर सकता है। अगर समस्या का समाधान न निकाला तो विदेश तक पंजाब की छवि धूमिल होगी।

पराली जलाने, पटाखे और आग लगने की घटनाओं में इस वर्ष कमी आई है, लेकिन हवा की गुणवत्ता बिगड़ने से विदेशी मेहमानों को सेहत की दिक्कतें बरकरार हैं। इससे पहले भी ऐसी समस्याएं आईं थी, लेकिन इस बार शिकायतों का आंकड़ा पहले से अधिक है। समारोह के आयोजक विदेशी मेहमानों की सेहत को लेकर परेशान हैं और उनका निजी अस्पतालों में इलाज भी कराया, लेकिन पंजाब की छवि खराब न हो, इसलिए वे इस समस्या को सार्वजनिक नहीं कर रहे। लोगों का कहना है कि सरकार व प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। आज प्रदूषण की समस्या विकराल हो गई है, जिससे लोगों को निजात दिलानी चाहिए।

 

सजा दरबार, आज प्रभातफेरी के साथ होगी समारोह की शुरुआत

गांव उदोवाले में दरबार श्री गुरु ग्रंथ साहिब बुलंदपुरी के समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दीवान सज गए हैं और संगत का आना जारी है। नौ नवंबर को सुबह पांच बजे प्रभातफेरी के साथ समारोह की शुरुआत होगी। इसके बाद सुबह छह बजे 26 श्री अखंड पाठ की शुरुआत होगी। 10 नवंबर को विदेश में आई लड़कियां श्री गुरु ग्रंथ साहिब की विचार सभा में शामिल होंगी। इसी दिन दोपहर तीन बजे निशान साहिब की सेवा होगी। 11 नवंबर को 26 श्री अखंड पाठ की संपूर्णता के बाद कीर्तन दरबार लगेगा। 12 बजे खजाना दर्शन और शाम साढ़े छह बजे आडिटोरियम में सिख इतिहास के गौरव को दर्शाती फिल्म बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। 12 नवंबर को विचार सभा और शाम साढ़े छह बजे सूफी शाम का आयोजन होगा। 13 नवंबर को सर्व धर्म सम्मेलन और शाम को दीपमाला होगी। 14 नवंबर को श्री गुरु नानक देव नाम लेने वाली संगत का आयोजन, विचार सभा और गुरु जी की पावन उदासियों को दिखाया जाएगा। 18, 16, और 17 नवंबर को कांफ्रेंस होगी। 18 नवंबर को विदेश से आई संगत के साथ अमृत संचार के बाद 19 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रगट स्थान बाबा बकाला साहिब के दर्शन के बाद समारोह का समापन होगा।

 

विदेशी मेहमानों ने सीएमओ और डीसी से की थी शिकायत

श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अध्यन कर रहे कई देशों से अनुयायी जालंधर में महितपुर के गांव उदोवाल पहुंच चुके हैं। पांच दिन पहले यहां पहुंचे विदेशी मेहमानों को जालंधर का पर्यावरण रास नहीं आया और उन्हें अस्पतालों तक जाना पड़ा। यहां ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा, आस्ट्रेलिया, सरी, यूएसए, इटली, पनामा जैसे देशों से सिख धर्म के अनुयायी आते हैं। ऐसे ही विदेशी मेहमानों ने डीसी और सीएमओ को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की शिकायत की थी। बता दें कि गांव उदोवाल में दरबार श्री गुरु ग्रंथ साहिव बुलंदपुरी दुनिया के सबसे लंबे 255 फीट निशान साहिब के लिए मशहूर है।

 

प्रदूषण पराली से ही नहीं, कई और वजह से भी हो सकता है, अधिकारी और जनता बनें जिम्मेदार

एसडीएम लाल विश्वास ने कहा कि यह एक बड़ा धार्मिक आयोजन है। यहां किसी विदेशी मेहमान को कोई परेशानी न आए यह हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन जिला प्रशासन केवल अपने अधिकार क्षेत्र तक सीमित है। महितपुर में पराली न जले इसके लिए क्लस्टर अधिकारियों के अलावा छह अतिरिक्त पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रदूषण केवल पराली से ही नहीं, बल्कि कई और वजह से भी हो सकता है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों की ही नहीं, बल्कि आम जनता की भी जिम्मेदारी बनती है। जालंधर के प्रदूषण की वजह से विदेश में पंजाव की छवि खराव न हो. इसलिए प्रयास किए जा रहे हैं। उम्मीद है हालात सामान्य होंगे और लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी।


47

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133804