राकेश राठौर ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का अपने निवास स्थान पहुंचने पर किया पुष्पित अभिनंदन ।
ज्योति प्रज्वलन की रस्म कोंसलर बलराज ठाकुर की और से निभाई जाएगी
जालंधर आज तिथि 08 नवंबर (सोनू) : नीजबान सभा इंदिरा पार्क के पार्क में 28 वाँ वार्षिक जागरण आज रात 08 नवंवर को मनाया जा रहा है । यह जानकारी नौजवान सभा के प्रधान आशीष चोपड़ा ने दी उन्होंने बताया कि जागरण में ज्योति प्रज्वलन की रस्म कोंसलर बलराज ठाकुर महंत देवी दयाल शर्मा कुरुक्षेत्र वाले और कियोर शर्मा होशियार वाले महा माई का गुणगान करेंगे ॥ पंडित सोमनाथ पाठक पूजन करवाएँगे ।






Login first to enter comments.