Friday, 30 Jan 2026

ड्राइवर को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन पढ़ें पूरी खबर 

ड्राइवर को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

पढ़ें पूरी खबर 

 

 

जालंधर (राजन) : कुराली रोडवेज ड्राइवर जगजीत सिंह की हत्या के विरोध में वीरवार को पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया। जालंधर बस स्टैंड चौक में बस कर्मियों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक जगजीत सिंह के परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी नहीं मिलती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस धरने के चलते पंजाब रोडवेज की बसें बुधवार शाम चार बजे ही बंद कर दी गई थीं।

 

धरने में शामिल बस यूनियन के पदाधिकारियों और मृतक के स्वजनों ने सरकार से दो प्रमुख मांगें रखीं। परिवार को आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ किसी एक स्वजन को सरकारी नौकरी दी जाए। उनका कहना है कि जगजीत सिंह रोडवेज विभाग से जुड़ा हुआ था, इसलिए सरकार को अपने फंड से या परिवहन विभाग की ओर से कम से कम 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देनी चाहिए। वीरवार शाम सरकार की ओर से छह बजे पत्र आया कि जगजीत सिंह आउटसोर्स ड्राइवर के तौर पर तैनात था, इसलिए किसी एक पारिवारिक सदस्य को आउटसोर्स पर ही नौकरी देने की बात कही है। यूनियन पंजाब सरकार की इस बात को नजरअंदाज कर रही है।

 

बेटा कर रहा पिता का इंतजार...

धरने के दौरान जगजीत सिंह का भाई भी पहुंचा। भाई ने बताया कि घर से निकलते समय जगजीत का छोटा बेटा पूछने लगा कि क्या आप पापा को लेने जा रहे हैं। इस बात को सुनकर पूरा परिवार और कर्मचारी भावुक हो उठे। पूरा परिवार सदमे में है। बेटा पिता का इंतजार कर रहा है। बार-बार बेटा फोन कर रहा है आप पापा को कब लेकर घर आ रहे हैं

 

मांगें पूरी होने पर ही हटेगा धरना : यूनियन सदस्य

यूनियन सदस्यों का कहना है कि धरना सुबह दस बजे शुरू हुआ और देर रात तक चला। सदस्यों का कहना है कि जब तक सरकार मांगों को नहीं मानती, धरना जारी रहेगा। यूनियन सदस्य ने बताया है कि तरनतारन में ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के निवास स्थान का घेराव करेंगे। अगर फैसला नहीं लिया तो शव को ट्रांसपोर्ट मंत्री के निवास स्थान के सामने रखकर प्रदर्शन किया जाएगा


54

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132962