Friday, 30 Jan 2026

सर्किट हाउस के फुटपाथ पर ठेला लगाने वालों ने सरकारी क्वार्टरों पर जमाया कब्जा पढ़ें पूरी खबर 

सर्किट हाउस के फुटपाथ पर ठेला लगाने वालों ने सरकारी क्वार्टरों पर जमाया कब्जा

पढ़ें पूरी खबर 

 

जालंधर (राजन) : सर्किट हाउस के पास लोक निर्माण विभाग के खाली पड़े सरकारी क्वार्टरों का कब्जा भी फुटपाथ पर ठेला लगाने वालों के पास है। फुटपाथ पर अवैध कब्जों की समस्या से निजात मिल नहीं कि कब्जाधारियों के हौसले इतने बढ़ गए कि खाली पड़े सरकारी क्वार्टरों पर भी कब्जा कर लिया है। क्वार्टर के पास ही एडीसी पुलिस का आफिस है बावजूद इसके पिछले सात महीने से ठेले वाले क्वार्टर का इस्तेमाल अपने कामों के लिए कर रहे है। सरकारी क्वार्टरों पर महीनों से कब्जा विभागीय मिलीभगत के बिना नहीं हो सकता।

भगत नामदेव चौक से सर्किट हाउस की ओर जाते हुए बाईं लेन मुख्य मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के सरकारी क्वार्टर है पिछले काफी समय से खाली पड़े है। यहां की फुटपाथ पर खाने पीने के ठेले और कई तरह का सामान बेचने वाले फड़ी लगा रहे है। फुटपाथ पर अवैध कब्जे तो हटाए नहीं जा सके बल्कि कब्जाधारियों को सामान स्टोर करने के लिए अवैध तौर पर सरकारी संरक्षण मिल गया। कब्जाधारी ठेले वाले दिन में फुटपाथ पर खाने पीने का सामान बेचते है और अंधेरा होते ही सारा सामान लोक निर्माण विभाग के खाली पड़े क्वार्टरों में रख देते है। कुछ सामान रख घर को चले जाते है को कुछ रात यहीं पर बिता रहे है।

 

क्वार्टरों में रात को ढाबे वाले रख जाते हैं कुर्सियां

फुटपाथ पर खाने के पक्के ठेले बने हुए है। जो रात को ठेलों को तिरपाल से बंद कर देते है और ग्राहकों के बैठने के लिए कुर्सियां वगैहरा इन क्वार्टरों में छोड़ जाते है। यहां पर ठेला लगा हरा नारियल बेच रहे लालजी यादव ने कहा कि वह आबादपुरा से आते हैं। क्वार्टरों के बाहर परिसर में नारियल स्टोर करते हैं। विभाग के एक सरकारी बाबू ने कहा जब तक खाली है इस्तेमाल कर लो। जब साहब कहेंगे उठा लेंगे। सरकारी क्वार्टरों के साथ ही एडीसी पुलिस जालंधर वन का आफिस है। यहां पर अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। फुटपाथ पर ठेलों की संख्या बढ़ती रही और कब्जे सरकारी क्वार्टर तक पहुंच गए लेकिन किसी भी पुलिस कर्मचारी ने सवाल नहीं उठाया और न ही ठेले लगाने वालों की पहचान पता की। पास ही वीआइपीज के लिए सर्किट हाउस है। इसलिए मामला और भी संवेदनशील हो जाता है।

 

एक्सईएन वोले- 15 दिन पहले चार्ज लिया है, अवैध कब्जों की जानकारी नहीं

इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त एक्सईएन दविंदर कुमार का कहना है कि जालंधर सिटी वन का चार्ज मेरे पास है। रिपेयर और मेनटेंस का चार्ज मिले अभी पंद्रह दिन ही हुए है। सर्किट हाउस के पास विभाग के क्वार्टरों पर अवैध कब्जे की जानकारी नहीं है।

एसडीओ को बुलाकर पूछताछ करेंगे और कब्जा छुड़वाएंगे। किसी को भी अवैध तौर पर क्वार्टरों का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा। इस मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा।


39

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134119